India will rulled Out of Asia Cup 2023

IND vs NEP Asia Cup 2023: बारिश की भेंट चढ़ेगा भारत-नेपाल का मैच! अंकतालिका में होगा बड़ा बदलाव, यह टीम करेगी क्वॉलिफाई

IND vs NEP Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पांचवां मैच पल्लेकल में भारत और नेपाल के बीच के बीच खेला जाएगा। ये ग्रुप-ए का आखिरी मैच होगा।

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2023 / 05:37 PM IST
,
Published Date: September 3, 2023 5:37 pm IST

नई दिल्ली : IND vs NEP Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पांचवां मैच पल्लेकल में भारत और नेपाल के बीच के बीच खेला जाएगा। ये ग्रुप-ए का आखिरी मैच होगा। सुपर-4 में जगह बनाने के लिए ये मैच दोनों टीमों के बीच काफी अहम रहने वाला है। नेपाल को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, वहीं टीम इंडिया का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। लेकिन इस अहम मैच से पहले मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

यह भी पढ़ें : MP Assembly Election 2023: कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की घोषणा, जिलेवार बनाए गए अध्यक्ष, जानें किस किसको मिली जिम्मेदारी 

भारत-नेपाल मैच पर भी मंडराया बारिश का संकट

IND vs NEP Asia Cup 2023: भारत और नेपाल के बीच 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे से मैच खेला जाना है। इसके लिए दोपहर 2.30 बजे टॉस होगा। मौसम विभाग के मुताबिक भारत-नेपाल का मैच में भी बारिश की पूरी आशंका है और ये भी इस वजह से धुल सकता है। कैंडी में सोमवार को भी 60 फीसदी बारिश की आशंका जताई है। सोमवार को पल्लेकल में दिन की शुरुआत हल्की बारिश से हो सकती है। ऐसे में मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है। शाम के समय बारिश की संभावना ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : One Nation One Income: कांग्रेस की मांग.. एक देश एक चुनाव नहीं बल्कि लागू हो ‘वन नेशन वन इनकम’.. बताया संविधान पर हमला

मैच रद्द हुआ तो होगा क्या?

IND vs NEP Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस तरह दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिले। अगर भारत और नेपाल के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट्स मिलेंगे। जिसके बाद भारत के 2 प्वॉइंट्स हो जाएंगे। जबकि नेपाल 1 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहेगा। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम मैच रद्द होने की स्थिति में भी सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी।

यह भी पढ़ें : ‘Adult Only’ Seat in Airoplane : इस एयरलाइन्स ने शुरू होगी ‘Adult Only’ सीटों की बुकिंग, निजी समय में नहीं होगा डिस्टर्ब 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

IND vs NEP Asia Cup 2023: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers