Asia Cup 2023 India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को मैच खेला जाएगा। श्रीलंका के पल्लेकल में खेले जाने वाले इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टीम इंडिया के फैंस के लिए एशिया कप 2023 से पहले बड़ी खुशखबरी है। भारतीय फैंस अब एशिया कप के सभी मैच फ्री में और एचडी में देख सकेंगे। वे मोबाइल के साथ-साथ अब टीवी पर भी फ्री में मैच देख पाएंगे। इसके लिए दूरदर्शन ने बड़ी घोषणा की है।
Asia Cup 2023 भारत में कैसे देखें फ्री
भारतीय फैंस डीडी स्पोर्ट्स के एचडी चैनल पर एशिया कप के सभी मैच फ्री में देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें एक भी रुपया चुकाने की जरूरत नहीं है। इससे पहले डीडी स्पोर्ट्स एचडी नहीं था, लेकिन एशिया कप से इसकी शुरुआत हो रही है। यह टीम इंडिया के फैंस के बड़े तोहफे से कम नहीं हैं। वहीं, Disney+ Hotstar मोबाइल ऐप पर एचडी क्वालिटी में फ्री में देखा पाएंगे। कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि जो यूजर्स टूर्नामेंट देखना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर हॉटस्टार इंस्टॉल करना होगा। आप यहां बिना किसी सब्सक्रिप्शन के किसी भी लाइव मैच को देख सकते हैं।
शनिवार को होगा मुकाबला
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया बुधवार को श्रीलंका के लिए रवाना हुई। उसका पहला मैच पल्लेकल में है। यह शनिवार को आयोजित होगा। भारत का दूसरा मैच सोमवार को नेपाल के खिलाफ है। यह मुकाबला भी पल्लेकल में खेला जाएगा। हालांकि केएल राहुल भारतीय टीम के साथ श्रीलंका नहीं गए हैं। वे फिलहाल बैंगलोर में हैं। राहुल टीम इंडिया के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत के चाय तक सात विकेट पर 326 रन
1 hour agoमैं पहले दो ओवर में छह सात बार कोंस्टास का…
1 hour agoपंत ने अपना विकेट गंवाया, भारत के सात विकेट पर…
2 hours agoभारत के सात विकेट पर 244 रन
2 hours ago