Asia Cup 2023 : India Vs Pakistan Match Updates

फिर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, इस दिन क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगे दोनों देश के खिलाड़ी, जानें अपडेट्स

फिर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला : Asia Cup 2023 : India Vs Pakistan Match Updates, Read full news

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2023 / 04:02 PM IST
,
Published Date: January 5, 2023 1:31 pm IST

नयी  दिल्लीः  India Vs Pakistan Match Updates एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने गुरुवार को कहा कि 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाने वाला एशिया कप इस साल सितंबर में होगा, हालांकि इसके कार्यक्रम और मेजबान देश की घोषणा अभी नहीं की गई है।पाकिस्तान इस साल एशिया कप का मूल मेजबान है लेकिन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण वहां खेलने का इच्छुक नहीं है। तत्कालीन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बीसीसीआई के रुख का विरोध किया था और यहां तक कि भारत में 50 ओवर के विश्व कप के बहिष्कार की धमकी भी दी थी।

Read More : Royal Enfield : एडवेंचर राइडिंग के लिए 650cc इंजन के साथ आ रही Super Meteor, लॉन्चिंग डेट से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ

India Vs Pakistan Match Updates पीसीबी में हालांकि सत्ता परिवर्तन के बाद रमीज की जगह नजम सेठी के आने से इसमें कुछ सकारात्मक विकास हो सकता है। एशिया कप 2023 में छह टीमें होंगी जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम को मौका मिलेगा।   श्रीलंका एशिया कप का मौजूदा चैम्पियन है। उसने यूएई में पिछले साल टी20 प्रारूप में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।

Read More : लॉन्च से पहले लीक हुई नई Mahindra Thar की पूरी डिटेल्स, कीमत हो सकती है बस इतनी 

भारत इस साल के अंत में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेगा और इसी को ध्यान में रखते हुए  एशिया कप को उसी प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने अगले दो साल के लिए कैलेंडर जारी करते हुए कहा, ‘‘ यह कार्यक्रम इस खेल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है। यह क्रिकेट के लिए अच्छा समय है।’’

Read More : Hockey world cup 2023 : 13 जनवरी से भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैच, चिली के कोच डबंच ने किया जीत का दावा

एसीसी द्वारा घोषित दो साल के चक्र (2023-2024 के बीच) के दौरान कुल 145 एकदिवसीय और टी20ई मैच खेले जाएंगे। इसमें 2023 में 75 और 2024 में 70 मैच होंगे। इसके अलावा कैलेंडर में एमर्जिंग (अंडर-23) एशिया कप की भी वापसी हुई है। इस साल जुलाई में पुरुषों के आठ टीमों के टूर्नामेंट को 50 ओवर के प्रारूप में खेला जायेगा।  अगले साल दिसंबर यह टूर्नामेंट टी 20 प्रारूप में होगा। इस साल जून में होने वाला महिला एमर्जिंग एशिया कप टी20 प्रारूप में होगा जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी।

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)