नई दिल्ली: Asia Cup 2022 Schedule एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार को एशिया कप Asia Cup 2022 का ऐलान कर दिया है। सबसे अहम बात ये है कि इस बार Asia Cup 2022 50-50 ओवरों का नहीं बल्कि 20-20 ओवरों का खेला जाएगा। यानि इस Asia Cup 2022 T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। Asia Cup 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और 11 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
Read More: बड़ा हादसा! रमदहा जल प्रपात में डूबे तीन युवक, दो के शव बरामद एक की तलाश जारी
Asia Cup 2022 Schedule वहीं, कोलंबो में आयोजित हुई इस बैठक में एसीसी अध्यक्ष जय शाह का कार्यकाल भी एक साल के लिए बढ़ाया गया। बीसीसीआई सेक्रेटरी शाह 2024 तक एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष बने रहेंगे। एसीसी ने अपनी एजीएम के बाद ट्वीट किया, ‘‘एशिया कप 2022 (टी20 प्रारूप) का आयोजन इस साल श्रीलंका में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जायेगा। इसके लिए क्वालीफायर 20 अगस्त 2022 के बाद खेले जाएंगे।
बता दें कि टूर्नामेंट का पिछला चरण 2018 में खेला गया था जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 चरण को स्थगित करना पड़ा था। श्रीलंका को 2020 चरण की मेजबानी करनी थी लेकिन महामारी के कारण पहले इसे 2021 में स्थगित कर दिया गया जिसके बाद फिर इसे 2022 में कराने का फैसला किया गया। पाकिस्तान को पहले 2022 एशिया कप की मेजबानी करनी थी, अब वह 2023 चरण की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में जुड़ने वाली छठी टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग में से होगी।
भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका – टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिसमें एक और एशियाई टीम होगी जिसका फैसला 20 अगस्त से होने वाले वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट के बाद होगा।
The Asia Cup 2022 (T20 Format) will be held in Sri Lanka from 27 August – 11 September later this year. The Qualifiers for the same will be played 20 August 2022 onwards.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) March 19, 2022