अरविंद ने एरिगेसी को टूर्नामेंट में पहली शिकस्त दी |

अरविंद ने एरिगेसी को टूर्नामेंट में पहली शिकस्त दी

अरविंद ने एरिगेसी को टूर्नामेंट में पहली शिकस्त दी

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 08:56 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 8:56 pm IST

चेन्नई, 10 नवंबर (भाषा) ग्रैंडमास्टर एम अरविंद चिथंबरम ने रविवार को यहां छठे दौर में तालिका में शीर्ष पर चल रहे अर्जुन एरिगेसी का अजेय अभियान समाप्त किया जिससे चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स खिताब की दौड़ सभी के लिए खुल गई।

वहीं विदित गुजराती और लेवोन अरोनियन के बीच बाजी ड्रॉ रही।

एरिगेसी और अरोनियन चार-चार अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। अरविंद ने प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की और जीएम अमीन तबाताबेई उनसे आधा अंक पीछे हैं।

अरविंद ने 48 चाल में एरिगेसी को हराकर पूरे अंक हासिल किये।

वहीं अरोनियन के पास एरिगेसी से आगे निकलने का मौका था लेकिन उन्होंने 70 चाल के बाद गुजराती से अंक बांटे।

अन्य दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए जिसमें जीएम एलेक्सी सरना और जीएम मैक्सिम वचियर-लाग्रेव तथा अमीन और जीएम परम मघसूदलू के बीच बाजियां शामिल रहीं।

चैलेंजर्स वर्ग में जीएम प्रणव वी ने पहले चार दौर में जीत के बाद लगातार दूसरे ड्रॉ के बावजूद शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

रविवार को उन्होंने केवल 39 चाल में जीएम एम प्रणेश से ड्रॉ पर हामी भरी जिससे उनके पांच अंक हैं।

जीएम रौनक साधवानी और जीएम डी हरिका के बीच बाजी ड्रॉ रही। जीएम अभिमन्यु पुराणिक ने जीएम आर वैशाली को हराकर जीत की राह पर वापसी की।

जीएम लियोन मेंडोंका छठे दौर में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। उन्होंने जीएम कार्तिकेयन मुरली को हराया जिससे वह प्रणव से आधे अंक पीछे हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers