Arshdeep Singh became the highest wicket-taker in T20 for India: कोलकाता: भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर से टी-20 क्रिकेट में अपना शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने आज जारी इंग्लैण्ड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अब तक 2 विकेट झटके है। इसके साथ ही अर्शदीप भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। उन्होंने अबतक 97 विकेट लिए है। उनसे आगे स्पिनर यजुवेंद्र चहल थे जिनके नाम 96 विकेट है।
Arshdeep Singh became the highest wicket-taker in T20 for India : फिलहाल भारत और इंग्लैण्ड के बीच पहला टी-20 मैच कोलकाता के ईडेन गर्दन में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
You’re looking at India’s leading wicket-taker in men’s T20Is 🥇
Arshdeep Singh (97* wickets) just went past Yuzvendra Chahal’s tally (with 96), becoming India’s most successful bowler in the format 🏆 https://t.co/O05YBdVrNp | #INDvENG pic.twitter.com/jG30H7jSsB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 22, 2025
Follow us on your favorite platform: