अरशद शेख, ज्योति गडेरिया ने ट्रैक साइकिलिंग स्पर्धाओं में निराश किया |

अरशद शेख, ज्योति गडेरिया ने ट्रैक साइकिलिंग स्पर्धाओं में निराश किया

अरशद शेख, ज्योति गडेरिया ने ट्रैक साइकिलिंग स्पर्धाओं में निराश किया

:   Modified Date:  August 31, 2024 / 03:28 PM IST, Published Date : August 31, 2024/3:28 pm IST

पेरिस, 31 अगस्त (भाषा) भारतीय साइकिलिस्ट अरशद शेख और ज्योति गडेरिया शनिवार को यहां पेरिस पैरालंपिक में अपनी ट्रैक साइकिलिंग स्पर्धाओं में प्रभावित करने में विफल रहे और क्वालीफिकेशन दौर में बाहर हो गये।

पुरुषों के 1,000 मीटर टाइम ट्रायल सी13 के क्वालीफाइंग चरण में शेख 1:21.416 के समय से निराशाजनक निचले (17वें) पायदान पर रहे और फाइनल दौर में जगह बनाने में विफल रहे।

वह शुक्रवार को पुरुषों की 3,000 मीटर परस्यूट सी2 स्पर्धा में भी विफल रहे थे।

ज्येाति भी महिलाओं की 500 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 क्वालीफाइंग स्पर्धा में 49.233 के समय से निचले (11वें) स्थान पर रहीं।

गुरुवार को वह महिलाओं की 3,000 मीटर परस्यूट सी1-3 क्वालीफाइंग स्पर्धा में निचले स्थान पर रही थीं।

दोनों भारतीय रोड साइकिलिंग स्पर्धाओं में भी हिस्सा लेंगे।

सी1 से सी5 एकल श्रेणियां हैं जिनमें कृत्रिम अंग या ऊपरी या निचले अंगों की सीमित गतिशीलता वाले एथलीट भाग लेते हैं।

भाषा

नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)