नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) अर्णव पापारकर ने क्रोएशिया के इमैनुअल इवानिसेविच को हराकर शीर्ष वरीय सेंथिल कुमार के साथ आईटीएफ जे300 टूर्नामेंट के लड़कों के वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि माया राजेश्वरन रेवती ने लड़कियों के एकल वर्ग के अंतिम आठ में जगह बनाई।
अर्णव ने क्रोएशिया के खिलाड़ी को 6-3 0-6 6-4 से शिकस्त दी। सेंथिल ने प्री क्वार्टरफाइनल में एलेक्से शिबाएव को 6-2 6-3 से और समर्थ ने वरूण वर्मा को 6-4 6-4 से पराजित किया।
वहीं हितेश चौहान का अभियान कजाखस्तान के दामिर झागास्बे से 4-6 7-5 3-6 से हारकर समाप्त हो गया।
बालिकाओं के एकल में माया ने फ्रांस की मेनोन फेवियर पर 6-0 6-3 की जीत से अंतिम आठ में प्रवेश किया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गोकुलम केरला ने दिल्ली एफसी को 5-0 से हराया
50 mins ago