एक्रोन (ओहियो), 12 जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल कॉलिग कंपनीज गोल्फ चैम्पियनशिप के पहले दौर के पांच होल में इवन पार के मजबूत स्कोर से अच्छी स्थिति में थे लेकिन फिर अंतिम पांच होल में चार बोगी कर बैठे जिससे वह संयुक्त 57वें स्थान पर खिसक गये।
अटवाल ने पहले और छठे होल में बर्डी करने के बाद 11वें और 12वें होल में भी लगातार बर्डी कर दी। लेकिन 14वें, 15वें, 17वें और 18वें होल में बोगी कर बैठे।
स्टीव स्ट्रिकर चार अंडर 66 के कार्ड से संयुक्त रूप से बढ़त बनाये हैं।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हम अपनी पसंद की पिच नहीं बनवाते, कोहली और रोहित…
2 hours ago