नस्लवादी घटना के बाद अर्जेंटीना की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को ब्राजील में रिहा किया गया |

नस्लवादी घटना के बाद अर्जेंटीना की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को ब्राजील में रिहा किया गया

नस्लवादी घटना के बाद अर्जेंटीना की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को ब्राजील में रिहा किया गया

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 09:57 AM IST
,
Published Date: December 29, 2024 9:57 am IST

साओ पाउलो, 29 दिसंबर (एपी) साओ पाउलो राज्य के जेल प्रशासन सचिवालय ने कहा कि रिवर प्लेट महिला फुटबॉल टीम की चार खिलाड़ियों को रिहा कर दिया गया है जिन्हें एक मैच के दौरान कथित नस्लीय अपशब्द बोलने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

न्यायाधीश फर्नांडो ओलिवेरा कैमार्गो ने अर्जेंटीना की फुटबॉल खिलाड़ियों कैंडेला डियाज, कैमिला डुआर्टे, जुआना कैंगारो और मिलाग्रोस डियाज को शुक्रवार को इस शर्त पर जेल से रिहा कर दिया कि वे मामले के खत्म होने तक हर महीने साओ पाउलो की अदालत में पेश होंगी।

साओ पाउलो में कैरांडिरू जेल के बाहर एक दस्तावेज में चारों फुटबॉल खिलाड़ियों के नाम प्रकाशित किए गए थे जिन्हें शुक्रवार देर रात रिहा किया गया। अर्जेंटीना की खिलाड़ी क्रिसमय के दौरान जेल में थीं।

खिलाड़ियों के वकील और क्लब ने शनिवार को यह खुलासा नहीं किया कि वे स्वदेश लौट गई हैं या नहीं।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers