विश्व कप क्वालीफाइंग में अर्जेन्टीना जीता, ब्राजील और वेनेजुएला ने ड्रॉ खेला |

विश्व कप क्वालीफाइंग में अर्जेन्टीना जीता, ब्राजील और वेनेजुएला ने ड्रॉ खेला

विश्व कप क्वालीफाइंग में अर्जेन्टीना जीता, ब्राजील और वेनेजुएला ने ड्रॉ खेला

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2023 / 11:36 AM IST
,
Published Date: October 13, 2023 11:36 am IST

साओ पाउलो, 13 अक्टूबर (एपी) चोट के बाद वापसी कर रहे लियोनल मेस्सी के शॉट दो बार गोल पोस्ट से टकराए लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अमेरिका फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में अर्जेन्टीना ने पैराग्वे को 1-0 से हराया।

अर्जेन्टीना की ओर से मैच का एकमात्र गोल तीसरे मिनट में डिफेंडर निकोलस ओतामेंदी ने दागा।

दक्षिण अमेरिका में अर्जेन्टीना के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी ब्राजील को हालांकि सुइयाब में हूटिंग का सामना करना पड़ा जब मेजबान टीम ने वेनेजुएला से 1-1 से ड्रॉ खेला। यह पहला मौका है जब ब्राजील स्वदेश में वेनेजुएला को हराने में नाकाम रहा।

ब्राजील के लिए 52वें मिनट में नेमार की कॉर्नर किक पर गैब्रिएल मेगालहेस ने हेडर से गोल दागा लेकिन 85वें मिनट में एडवर्डो बेलो ने वेनेजुएला को बराबरी दिला दी।

इस नतीजे से ब्राजील के नए कोच फर्नांडो डिनिज पर दबाव बढ़ गया है जबकि अर्जेन्टीना अब तक अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर बना हुआ है।

अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में होने वाले अगले विश्व कप में 48 टीम हिस्सा लेंगी जिससे दक्षिण अमेरिका की शीर्ष छह टीम को सीधे टूर्नामेंट में प्रवेश मिलेगा। सातवें स्थान की टीम अंतर महाद्वीपीय प्ले ऑफ मुकाबले में खेलेगी।

अर्जेन्टीना दक्षिण अमेरिका विश्व कप क्वालीफाइंग में नौ अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है जबकि इसके बाद ब्राजील (07), कोलंबिया (05), उरुगवे (04), चिली (04), वेनेजुएला (04), इक्वाडोर (03), पैराग्वे (01), पेरू (01) और बोलीविया (0) का नंबर आता है। सभी 10 टीम मंगलवार को चौथे दौरे के मुकाबले खेलेंगी।

अन्य मुकाबलों में कोलंबिया और उरुग्वे ने 2-2 से ड्रॉ खेला जबकि इक्वाडोर ने बोलीविया को 2-1 से हराया। चिली ने भी पेरू को 2-0 से शिकस्त दी।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)