अर्जेन्टीना: अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने 60 की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया गया कि माराडोना की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। बता दें कि इसी महीने माराडोना की ब्रेन सर्जरी हुई थी और दो सप्ताह पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। माराडोना को दुनिया के महान फुटबॉलरों में शामिल किया जाता है। 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में मराडोना की बड़ी भूमिका थी।
माराडोना की दुनियाभर में बहुत फैन फॉलोइंग है। वे बोका जूनियर्स, नपोली और बार्सिलोना के फुटबॉल क्लब के लिए मैच खेल चुके हैं। अर्जेंटीना की ओर से खेलते हुए माराडोना ने 91 मैचों में 34 गोल किए। अर्जेंटीना की ओर से माराडोना ने चार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। हालांकि वे ड्रग्स और शराब की लत के चलते कई बार विवादों में भी रहे।
Read More: ‘आर्थिक आपातकाल’ अब शुरू हुआ है, वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने किया आगाह
अर्जेंटीना फुटबॉल असोसिएशन ने शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि ‘हमारे लीजेंड के निधन से हम शोक में डूबे हैं, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।’
Read More: प्राचार्य के खिलाफ ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज, शिक्षिका ने लगाया छेड़छाड़
Argentina soccer superstar Diego Maradona dies of heart attack: Reuters pic.twitter.com/lxkER64JMt
— ANI (@ANI) November 25, 2020
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड और पंजाब एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
13 hours agoबीसीसीआई ने उच्च न्यायालय को दो सप्ताह में पुलिस को…
16 hours agoगोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
16 hours ago