फिनलैंड को हराकर अर्जेन्टीना डेविस कप फाइनल में |

फिनलैंड को हराकर अर्जेन्टीना डेविस कप फाइनल में

फिनलैंड को हराकर अर्जेन्टीना डेविस कप फाइनल में

Edited By :  
Modified Date: September 15, 2024 / 10:50 AM IST
,
Published Date: September 15, 2024 10:50 am IST

मैनचेस्टर, 15 सितंबर (एपी) अर्जेन्टीना ने शनिवार को यहां फिनलैंड को 3-0 से हराकर आठ टीम के डेविस कप फाइनल टेनिस टूर्नामेंट में जगह बनाई।

अर्जेन्टीना ने पांच साल में पहली बार नवंबर में स्पेन के मलागा में होने वाली प्रतियोगिता में प्रवेश किया।

मैनचेस्टर में ग्रुप डी में अर्जेन्टीना ने अपने अभियान की शुरुआत 2022 के चैंपियन कनाडा के खिलाफ शिकस्त के साथ की थी। टीम ने शु्क्रवार को मेजबान ग्रेट ब्रिटेन को हराया और फिर फिनलैंड को शिकस्त दी।

टॉमस मार्टिन एचेवेरी ने पुरुष एकल में दुनिया के 703वें नंबर के खिलाड़ी ईरो वासा को 7-6 6-3 से हराकर अर्जेन्टीना को विजयी शुरुआत दिलाई। फ्रांसिस्को सेरुंडोलो ने इसके बाद ओटो विरटेनन को 6-7 6-1 6-0 से हराया।

पुरुष युगल में मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी ने पैट्रिक काउकोवल्टा और हैरी हेलियोवारा को 6-7 6-4 6-3 से हराकर अर्जेन्टीना की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।

ब्रिटेन को अब अगर डेविस कप फाइनल में जगह बनानी है तो रविवार को हर हाल में कनाडा को 3-0 से हराना होगा।

बोलोगना में ग्रुप ए में ब्राजील ने इटली और नीदरलैंड से हारने के बाद बेल्जियम को 2-1 से हराया।

ब्राजील के पास अब भी फाइनल में जगह बनाने का मौका है, बशर्ते अब तक अजेय गत चैंपियन इटली नीदरलैंड को 3-0 से हरा दे।

झुहाई में अमेरिका ने जर्मनी को 2-1 से हराकर ग्रुप सी में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी थी लेकिन ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए अमेरिका को वरीयता मिलेगी।

एपी

सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers