अखाड़े ने भारत का पहला सीएसआई-2 शो जंपिंग जीता, ईशान एईएफ कप फाइनल में |

अखाड़े ने भारत का पहला सीएसआई-2 शो जंपिंग जीता, ईशान एईएफ कप फाइनल में

अखाड़े ने भारत का पहला सीएसआई-2 शो जंपिंग जीता, ईशान एईएफ कप फाइनल में

Edited By :  
Modified Date: October 18, 2024 / 09:55 PM IST
,
Published Date: October 18, 2024 9:55 pm IST

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर (भाषा) भारत के युवा राइडर किरण अखाड़े ने शुक्रवार को यहां एफईआई कॉनकोर्स सोउट इंटरनेशनल 2 घुड़सवारी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।

एसआरएस न्यूग्रेंज की सवारी करते हुए अखाड़े ने 69.36 सेकेंड का समय निकाला, जो उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरवनन से आठ सेकेंड से बेहतर रहा। किरत नागरा ने 83.84 सेकेंड के समय से तीसरा स्थान हासिल किया।

अखाड़े को इस जीत से 3,37,500 रुपये का पुरस्कार मिला जबकि सरवनन को 2,70,000 रुपये और नागरा को 2,02,500 रुपये प्रदान किये गये।

एफईआई सीएसआई जूनियर शो जंपिंग में जय सिंह सभरवाल ने 65.68 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।

एम कृष्णा साहिती 66.65 सेकेंड के समय से दूसरे और एनाईथ सिंह हबीबुल्लाह ने 67.02 सेकेंड से तीसरा स्थान हासिल किया।

सभरवाल ने 87,750 रुपये की पुरस्कार राशि अपने नाम की जबकि साहिती और हबीबुल्लाह को क्रमशः 70,200 रुपये और 52,260 रुपये मिले।

बच्चों के (12-14 वर्ष) के वर्ग में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली जिसमें ईशान सुंदरम ने 72.06 सेकेंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया। अर्णव नवरत्न और पुनीत जाखड़ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

ईशान को इस तरह इंडोनेशिया में होने वाले एईएफ कप चिल्ड्रन फाइनल में प्रवेश मिला।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers