तीरंदाजी विश्व कप : भारतीय पुरूष, महिला कंपाउंड टीमों ने शीर्ष वरीयता के साथ क्वालीफाई किया |

तीरंदाजी विश्व कप : भारतीय पुरूष, महिला कंपाउंड टीमों ने शीर्ष वरीयता के साथ क्वालीफाई किया

तीरंदाजी विश्व कप : भारतीय पुरूष, महिला कंपाउंड टीमों ने शीर्ष वरीयता के साथ क्वालीफाई किया

:   Modified Date:  June 18, 2024 / 09:50 PM IST, Published Date : June 18, 2024/9:50 pm IST

अंताल्या, 18 जून (भाषा) युवा प्रियांश और अनुभवी अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में पुरूषों के कंपाउंड वर्ग में चौथे और पांचवें वरीयता प्राप्त तीरंदाजों के तौर पर क्वालीफाई कर लिया जबकि भारतीय टीम शीर्ष वरीयता प्राप्त होगी ।

एशियाई खेलों की चैम्पियन ज्योति सुरेखा वेन्नम दूसरे स्थान पर रही जबकि विश्व चैम्पियन अदिति स्वामी दसवें स्थान पर रही । भारतीय महिला कंपाउंड टीम को भी शीर्ष वरीयता मिली है ।

प्रियांश और वर्मा ने 710 अंक बनाये और भीतरी 10 में अधिक तीर लगाने के आधार पर चौथे और पांचवें स्थान पर रहे । प्रथमेश फुगे 20वें स्थान पर रहे ।

भारतीय पुरूष टीम ने 2125 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि इटली दूसरे और फ्रांस तीसरे स्थान पर रहा ।

ज्योति ने 705 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया जबकि मैक्सिको की आंद्रिया बेसेरा शीर्ष पर रही । अदिति 10वें और परनीत कौर 14वें स्थान पर रही ।

भारत टीम वरीयता में शीर्ष पर रहा जबकि मैक्सिको दूसरे और अमेरिका तीसरे स्थान पर रहा ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)