रणजी ट्रॉफी में जडेजा के अलावा बाकी सितारा क्रिकेटरों ने किया निराश |

रणजी ट्रॉफी में जडेजा के अलावा बाकी सितारा क्रिकेटरों ने किया निराश

रणजी ट्रॉफी में जडेजा के अलावा बाकी सितारा क्रिकेटरों ने किया निराश

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 04:48 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 4:48 pm IST

मुंबई, 24 जनवरी ( भाषा ) रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में अपेक्षाओं पर खरे उतरने वाले एकमात्र भारतीय स्टार क्रिकेटर रहे जबकि रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने निराश किया ।

जडेजा ने राजकोट में हुए मैच में सौराष्ट्र के लिये 12 विकेट चटकाये जिसमें पांच पहली और सात दूसरी पारी में लिये । उनके इस प्रदर्शन के दम पर सौराष्ट्र ने दिल्ली को ग्रुप डी के मैच में दस विकेट से हराकर एक बोनस अंक भी लिया ।

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत दोनों पारियों में नाकाम रहे और एक तथा 17 रन ही बना सके ।

भारतीय टीम के परिप्रेक्ष्य में जडेजा का प्रदर्शन ही सकारात्मक रहा क्योंकि गत चैम्पियन मुंबई के लिये रणजी क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा का बल्ला खामोश ही रहा ।

रोहित जम्मू कश्मीर के खिलाफ पहले दिन 19 गेंद में तीन रन ही बना सके । उन्होंने दूसरी पारी में तीन छक्के लगाये और पहले विकेट के लिये अपने टेस्ट जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के साथ 54 रन की साझेदारी की । वह 35 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए ।

रोहित ने जम्मू कश्मीर के गेंदबाजों को कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये और टुकड़ों में अपने पुराने फॉर्म की झलक दिखाई ।

न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज जायसवाल रणजी मैच की दो पारियों में चार और 26 रन बना सके ।

रणजी ट्रॉफी के पहले चरण के पांच मैचों में शानदार फॉर्म में रहे श्रेयस अय्यर मुंबई की दूसरी पारी में 16 गेंद में 17 रन ही बना पाये । पहले चरण में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 233 और ओडिशा के खिलाफ शतक बनाया था ।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम में चुने गए अय्यर ने पहली पारी में सात गेंद में 11 रन बनाये ।

भारतीय टीम से बाहर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया ।

बेंगलुरू में कर्नाटक ने पंजाब के खिलाफ रनों का अंबार लगाना जारी रखा । पंजाब की टीम पहले दिन बृहस्पतिवार को 55 रन पर आउट हो गई थी । भारत के वनडे उपकप्तान शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में वापसी के साथ चार रन ही बना सके और अपनी टीम पंजाब को पारी की हार की ओर बढते देख रहे हैं ।

भाषा

मोना पंत

पंत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers