एनओसी मिलने के बाद अनवर अली को ईस्ट बंगाल के लिए खेलने की अनुमति |

एनओसी मिलने के बाद अनवर अली को ईस्ट बंगाल के लिए खेलने की अनुमति

एनओसी मिलने के बाद अनवर अली को ईस्ट बंगाल के लिए खेलने की अनुमति

:   Modified Date:  September 19, 2024 / 09:54 PM IST, Published Date : September 19, 2024/9:54 pm IST

कोलकाता, 19 सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की खिलाड़ी स्थिति समिति (पीएससी) द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किए जाने के बाद भारतीय डिफेंडर अनवर अली को बृहस्पतिवार को ईस्ट बंगाल के लिए खेलने की अनुमति मिल गई।

यह निर्णय दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा एआईएफएफ द्वारा लगाए गए पिछले निलंबन को पलटते हुए उनके मामले की फिर से सुनवाई करने के आदेश के बाद आया है।

पीएससी ने उन्हें एनओसी देते हुए कहा, ‘‘खिलाड़ी के ईस्ट बंगाल एफसी के साथ अनुबंध करने के बाद के आचरण को नियम 9.5 के अनुसार प्रभावी माना जाएगा और इस आदेश को अपेक्षित रिलीज पत्र/एनओसी मानकर सीआरएस को अपडेट किया जाएगा।’’

अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

एआईएफएफ ने 10 सितंबर को अनवर पर चार महीने का निलंबन लगाया था और कहा था कि वह मोहन बागान के साथ अपने अनुबंध को अनुचित तरीके से समाप्त करने के ‘दोषी’ हैं। निलंबन के अलावा एआईएफएफ ने उनसे, साथ ही उनके मूल क्लब दिल्ली एफसी और उनके साथ पांच साल का अनुबंध करने वाले ईस्ट बंगाल से 12.90 करोड़ रुपये का भारी भरकम मुआवजा मांगा था।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers