अनुराग ठाकुर ने पेश किया बिना शर्त माफीनामा, सुप्रीम कोर्ट ने किया मंजूर | Anurag Thakur presented unconditional apology by the Supreme Court

अनुराग ठाकुर ने पेश किया बिना शर्त माफीनामा, सुप्रीम कोर्ट ने किया मंजूर

अनुराग ठाकुर ने पेश किया बिना शर्त माफीनामा, सुप्रीम कोर्ट ने किया मंजूर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: July 14, 2017 2:32 pm IST

 

अदालत में शपथ लेकर गलत बयान देने और कंटेप्ट ऑफ कोर्ट के मामले में दोषी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी से सांसद अनुराग ठाकुर ने आखिर सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगी है। सुप्रीम कोर्ट में इस बावत अनुराग ठाकुर की ओर से माफीनामा पेश किया गया है। 

एक पन्ने के अपने हलफनामे में अनुराग ने कहा है कि कुछ गलत सूचना और गलतफहमी की वजह से ये हुआ और वह बिना किसी शर्त के साफ शब्दों में माफी मांगते हैं। अदालत के प्रतिष्ठा को कभी मैने कम नहीं समझा है। 

सुप्रीम कोर्ट ने 7 जुलाई को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से कहा था कि वह बिना शर्त स्पष्ट माफीनामा पेश करें। सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर से कहा था कि वह एक पेज का हलफनामा पेश करें जिसमें बिना शर्त माफी हो। जिसके बाद अनुराग की ओर से यह हलफनामा पेश किया गया जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।