Anjum Khan Vs Nazia Elahi Khan: Shivam Dube Wife Controversy With Lady BJP Leader

Anjum Khan Vs Nazia Elahi Khan: ‘..आपका ईमान मर चुका है’.. शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने भाजपा नेता के लिए कह दी ऐसी बात, मचा वबाल तो नोटिस तक आ गई बात

'..आपका ईमान मर चुका है'.. शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने भाजपा नेता के लिए कह दी ऐसी बात, Anjum Khan Vs Nazia Elahi Khan : Shivam Dube Wife Controversy With Lady BJP Leader

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 02:43 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 2:43 pm IST

नई दिल्लीः Anjum Khan Vs Nazia Elahi Khan टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद अब बवाल मच गया है। कई ऑनलाइन यूजर्स ने उनके इस पोस्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बवाल बढ़ने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान ने ऐसा क्या पोस्ट कर दिया था, जिसके कारण बवाल हो रहा है।

Read More : Admission in Agricultural Colleges: कृषि महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगा महाविद्यालय और सीट का आबंटन 

Anjum Khan Vs Nazia Elahi Khanदरअसल, अंजुम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भाजपा नेता नाजिया इलाही खान की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने मुसलमानों से नाजिया के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। अंजुम खान ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों पर अगर आपको गुस्सा नहीं आता है तो आपका ईमान मर चुका है। अगर आपका ईमान जिंदा है तो मेरे साथ लिखिए #ArrestNaziaElahiKhan” । उन्होंने आगे लिखा कि सभी साथियों से गुज़ारिश है कि अब इस नाजिया खान की खबर लेने का वक्त आ गया है। मुसलमानों के खिलाफ बोलते-बोलते अब ये हमारे आका नबी के खिलाफ भी बेहूदा बातें कर रही है।

अंजुम खान इंस्टाग्राम स्टोरी

Read More : Post Office Schemes for Women: महिलाओं के लिए बेहद कमाल की है पोस्ट ऑफिर की ये स्कीम, मात्र दो साल मिलेंगे 1,74,033 रुपए

शिवम दुबे की वाइफ के इस इंस्टाग्राम की स्टोरी का जवाब बीजेपी नेता नाजिया इलाही ने भी दिया। वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि मैडम आपने एक हिंदू से शादी की है। इस्लाम के हिसाब से अब आप मुसलमान नहीं हैं। इस्लाम के हिसाब से आपकी शादी स्वीकार्य नहीं है, ये बात मैं संवैधानिक अदालत, शरिया अदालत दोनों को साबित कर दूंगी। पर जो उत्तेजक, नफरत, खतरनाक कंटेंट आपकी बीवी ने मेरे खिलाफ लिखा, पोस्ट क्या वो अब उसको साबित करना होगा, नोटिस मैंने भेज दिया है हिम्मत तब पता चलेगी जब तुम्हारी बीवी कोर्ट आ कर जवाब देगी।”

 
Flowers