अनाहत, चिनप्पा इंडियन ओपन स्क्वाश में तीसरे दौर में |

अनाहत, चिनप्पा इंडियन ओपन स्क्वाश में तीसरे दौर में

अनाहत, चिनप्पा इंडियन ओपन स्क्वाश में तीसरे दौर में

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 09:55 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 9:55 pm IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह, जोशना चिनप्पा, आकांक्षा सालुंखे और वीर चोटरानी ने मंगलवार को यहां प्रभावशाली जीत के साथ इंडियन ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया।

सत्रह वर्षीय अनाहत ने स्पेन की क्रिस्टीना गोमेज को 30 मिनट चले मुकाबले में 3-1 (11-5, 9-11, 11-5, 11-2) से हराया।

पांचवीं वरीयता प्राप्त चिनप्पा ने स्पेन की सोफिया माटेओस को केवल 20 मिनट में 3-0 (11-1, 11-7, 11-8) के स्कोर के साथ हराकर जीत हासिल की।

​​सालुंखे ने भी तन्वी खन्ना पर 3-1 (6-11, 11-8, 11-7, 11-4) की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

पुरुषों के ड्रॉ में चोटरानी ने टूर्नामेंट का पहला बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने साइमन हर्बर्ट को 3-1 (11-4, 10-12, 16-14, 11-6) से हराया।

छठी वरीयता प्राप्त अभय सिंह ने फ्रांस के मेलविल सियानिमनिको के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और 3-0 (11-5, 11-8, 11-7) से जीत हासिल कर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।

हालांकि भारत के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी रमित टंडन के लिए दिन मुश्किल रहा क्योंकि उन्हें मलेशिया के अमीशेनराज चंद्रन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)