अनाहत सिंह और रविन्दु लकसिरी ने स्क्वाश टूर खिताब जीता |

अनाहत सिंह और रविन्दु लकसिरी ने स्क्वाश टूर खिताब जीता

अनाहत सिंह और रविन्दु लकसिरी ने स्क्वाश टूर खिताब जीता

Edited By :  
Modified Date: August 31, 2024 / 07:42 PM IST
,
Published Date: August 31, 2024 7:42 pm IST

कोलकाता, 31 अगस्त (भाषा) भारतीय किशोरी अनाहत सिंह ने शनिवार को एचसीएल स्क्वाश टूर पीएसए के फाइनल में फिलीपींस की जेमिका अरिबाडो पर 3-0 की शानदार जीत के साथ महिला खिताब अपने नाम किया।

अनाहत (16 वर्ष) ने अरिबाडो को 11-5, 11-3, 11-7 से हराया।

एशियाई खेलों में टीम कांस्य पदक जीतने वाली अनाहत के लिए यह दोहरी खुशी थी क्योंकि उन्होंने ईस्टर्न स्लैम अंडर 19 लड़कियों का खिताब भी जीता था।

श्रीलंका के रविन्दु लकसिरी ने कुवैत के अम्मार अल्तामिमी को 3-0 (11-7 13-11 11-3) से हराकर पुरुष वर्ग का खिताब जीता।

टूर्नामेंट के अंतिम दिन भारत के पूर्व खिलाड़ी सौरव घोषाल भी उपस्थित रहे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)