‘एन इवनिंग इन पेरिस’ : देशों की परेड के साथ ओलंपिक उद्घाटन समारोह आरंभ |

‘एन इवनिंग इन पेरिस’ : देशों की परेड के साथ ओलंपिक उद्घाटन समारोह आरंभ

‘एन इवनिंग इन पेरिस’ : देशों की परेड के साथ ओलंपिक उद्घाटन समारोह आरंभ

:   Modified Date:  July 26, 2024 / 11:25 PM IST, Published Date : July 26, 2024/11:25 pm IST

(अमनप्रीत सिंह)

पेरिस, 26 जुलाई ( भाषा ) आम परंपरा से हटकर 205 देशों के खिलाड़ियों ने बारिश की आशंका के बीच यहां सीन नदी पर नावों में ‘देशों की परेड’ में हिस्सा लिया और इसके साथ ही रोशनी के इस शहर में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह की शुरूआत हो गई ।

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक के साथ फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदीन जिदान को पहले से रिकॉर्ड किये गए वीडियो में ओलंपिक मशाल के साथ पेरिस की सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया ।

छह किलोमीटर की परेड आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई जिसमें 85 नावों में 205 देशों के 6800 से अधिक खिलाड़ी सवार थे और एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी थी । भारी संख्या में खिलाड़ियों ने कल स्पर्धायें होने के कारण उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया ।

भारतीय दल की अगुवाई दो ध्वजवाहकों दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की ।

आयोजकों ने सुरक्षा और लॉजिस्टिक की चुनौतियों से पार पाते हुए पूरे शहर को उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनाकर अभूतपूर्व नजारा पेश किया ।

भारत के 117 खिलाड़ी इन खेलों में भाग ले रहे हैं जिनमें 47 महिलायें हैं ।

आयोजकों ने दावा किया है कि यह खेलों के इतिहास का सबसे बड़ा समारोह होगा जिसे तीन लाख से अधिक लोग सीन नदी के किनारे और अरबों लोग टीवी पर देखेंगे ।

पेरिस में 1900 और 1924 के बाद तीसरी बार ओलंपिक हो रहे हैं ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)