हैदराबाद, 21 नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने बृहस्पतिवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 15वें और अंतिम चरण के लगातार दूसरे दिन दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर संयुक्त बढ़त बनाई।
इस सत्र में एक खिताब जीतने वाली अमनदीप ने अपने अंतिम 10 होल में पार का स्कोर बनाया। पहले चार होल में वह दो बोगी कर बैठी लेकिन पांचवें से आठवें होल के बीच तीन बर्डी से वह 70 का कार्ड बनाने में कामयाब रहीं। इससे दो दिन में उनका कुल स्कोर चार अंडर 140 हो गया है।
जैस्मीन शेखर ने एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह चार अंडर 140 के कुल स्कोर से अमनदीप के साथ संयुक्त बढ़त बनाये है।
जैस्मीन ने पहले तीन होल में दो बोगी की। उन्होंने दूसरे दौर में चार बर्डी लगायी और तीन बोगी की।
स्नेहा सिंह (71) और नयनिका सांगा (73) संयुक्त तीसरे जबकि ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में शीर्ष पर चल रही हिताशी बख्शी 69-73 के कार्ड से अकेले पांचवें स्थान पर बनी हुई हैं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सिर्फ कुश्ती ने पिछले चार ओलंपिक में देश को पदक…
2 hours agoआचरेकर सर एक ऑलराउंडर थे : तेंदुलकर
2 hours agoरोहित ने की ‘डबल शिफ्ट’, भारतीय नेट पर जमा हुए…
2 hours ago