All the players of Team India celebrated Holi : नई दिल्ली। देश में चारों ओर होली की धूम देखी जा रही है। कई जगहों पर विशेष और अनोखी होली मनाई जाती है। भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में होली का त्योहार मनाया जाता है। होली की धूम बॉलीवुड से लेकर टीम इंडिया में भी देखने को मिल रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सभी खिलड़ियों को रंग गुलाल लगाते नजर आ रहे है। सबसे ज्यादा मस्ती करते हुए कप्तान रोहित शर्मा नजर आए उन्होंने ड्रेसिंग रूम से लेकर बस तक जमकर खिलाड़ियों के साथ होली खेली।
All the players of Team India celebrated Holi : रोहित शर्मा ने बस में बैठे विराट कोहली को जमकर रंग लगाया। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत सभी रंगों से सराबोर नजर आए। इस दौरान विराट कोहली ने जमकर डांस भी किया।
read more : ये खिलाड़ी अभी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, कोच के बयान से मचा बवाल…
All the players of Team India celebrated Holi : टीम इंडिया के खिलाड़ियों की होली के जश्न की फोटो और वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किए, जिसमें खिलाड़ियों की होली दिख रही है। खास बात यह है कि भारतीय खिलाड़ियों ने आपस में ही नहीं बल्कि स्टाफ के साथ भी जमकर होली खेली।
Colours, smiles & more! 🥳 ☺️
Do not miss #TeamIndia’s Holi celebration in Ahmedabad 🎨 pic.twitter.com/jOAKsxayBA
— BCCI (@BCCI) March 8, 2023
केरला ब्लास्टर्स ने पंजाब एफसी को 1-0 से हराया
12 hours agoमसूद का शतक, फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान की ठोस शुरुआत
12 hours agoसूरमा क्लब ने कलिंगा लांसर्स को 4-3 से हराया
13 hours ago