अबुधाबी, 12 सितंबर ( भाषा ) इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार अमेरिका के किसी खिलाड़ी की भागीदारी देखने को मिलेगी चूंकि कोलकाता नाइट राइडर्स आगामी सत्र के लिये तेज गेंदबाज अली खान को लेना चाहता है ।
read more: टीम की फिटनेस के स्तर से खुश हैं आरसीबी कप्तान विराट कोहली, 21 सितं…
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार दो बार की विजेता केकेआर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी की जगह खान को चुना है लेकिन अभी आईपीएल से अनुमति मिलनी बाकी है ।गर्नी को कंधे का आपरेशन कराना है जिसकी वजह से उन्होंने आईपीएल और इंग्लैंड में वाइटलिटी ब्लास्ट से नाम वापिस ले लिया ।
read more: ज्वोनारेवा, सीजेमंड ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीता
खान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे जिसने गुरूवार को कैरेबियाई प्रीमियर लीग खिताब जीता । उसने आठ मैचों में आठ विकेट लिये । खान ने 2018 कनाडा ग्लोबल टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया था ।