अल्कारेज ने मुसेटी को हराकर मोंटे कार्लो खिताब जीता |

अल्कारेज ने मुसेटी को हराकर मोंटे कार्लो खिताब जीता

अल्कारेज ने मुसेटी को हराकर मोंटे कार्लो खिताब जीता

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2025 / 08:22 PM IST
,
Published Date: April 13, 2025 8:22 pm IST

मोनाको, 13 अप्रैल (एपी) कार्लोस अल्कारेज ने रविवार को यहां चोट से परेशान लोरेंजो मुसेटी को तीन सेट में हराकर मोंटे कार्लो टेनिस खिताब जीत लिया जो उनके करियर का छठा मास्टर्स 1000 खिताब है।

अल्कारेज ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए मुसेटी को 3-6, 6-1, 6-0 से हराया।

अल्कारेज का मोंटे कार्लो का यह पहला और करियर का टूर स्तर का 18वां खिताब है।

यहां जीत के बाद स्पेन का यह 21 वर्षीय खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

मुसेटी तीसरे सेट के दौरान दाएं पैर की चोट से परेशान दिखे और उन्होंने 0-3 के स्कोर पर उपचार भी कराया लेकिन इटली के इस 23 वर्षीय खिलाड़ी को मूव करने में दिक्कत हो रही थी जिसका फायदा उठाकर अल्कारेज ने जीत दर्ज की।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)