शंघाई, 12 अक्टूबर (एपी) दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज के 12 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगाते हुए थॉमस माचाक ने शंघाई मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में उन्हें 7 . 6, 7 . 5 से हरा दिया ।
दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी चेक गणराज्य के माचाक का सामना अब सेमीफाइनल में इटली के यानिक सिनेर से होगा ।
पिछले सप्ताह अल्काराज ने चीन ओपन के फाइनल में सिनेर को हराया था ।
सिनेर ने क्वार्टर फाइनल में रूस से दानिल मेदवेदेव को 6 . 1, 6 . 4 से मात दी ।
वहीं वुहान ओपन में एरिना सबालेंका ने दुनिया की 35वें नंबर की खिलाड़ी युलिया पुतिनत्सेवा को 1 . 6, 6 . 4, 6 . 0 से हराकर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा ।
अमेरिकी ओपन चैम्पियन सबालेंका वुहान में 14 मैच जीत चुकी है । उन्होंने 2018 में खिताब जीता और 2019 में उसे बरकरार रखा । इसके बाद पांच साल तक कोरोना महामारी के कारण वुहान ओपन नहीं खेला गया ।
अमेरिका की कोको गाफ ने 17वीं रैंकिंग वाली मार्टा कोस्तियुक को 6 . 4, 6 .1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ।अब उनका सामना 45वीं रैंकिंग वाली मागडा लिनेट से होगा जिन्होंने डारिया कासात्किना को 6 . 2, 6 . 3 से मात दी ।
पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किंवेन ने लैला फर्नांडिज को 5 . 7, 6 . 3, 6 . 0 से हराया जबकि छठी रैंकिंग वाली जैस्मीन पाओलिनी ने एरिका आंद्रीवा को 6 . 3, 6 . 2 से मात दी ।
एपी मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रिचा और स्मृति के अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को 60…
16 hours agoदिल्ली एफसी ने शिलांग लाजोंग पर 3-1 से जीत दर्ज…
16 hours ago