बगदाद, 17 सितंबर (एपी) स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेल रहे सऊदी अरब के क्लब अल नासर ने एएफसी चैंपियंस लीग एलीट फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में इराक के अल शॉर्टा के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला।
अल नासर ने बताया कि रोनाल्डो ने बगदाद की यात्रा नहीं की क्योंकि वह वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं। पुर्तगाल के सुपरस्टार ने पांच बार यूएफा चैंपियंस लीग में खिताब जीता है लेकिन वह सऊदी अरब के अपने क्लब की तरफ से अभी तक कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।
अल नासर ने मैच में अच्छी शुरुआत की। सुल्तान अल घन्नम ने 14वें मिनट मेंं गोल करके अल नासर को बढ़त दिला दी थी लेकिन इसके 10 मिनट बाद मोहम्मद दाऊद ने इराक के क्लब की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया।
सऊदी अरब के एक अन्य क्लब अल अहली ने जेद्दा में खेले गए मैच में ईरान के पर्सेपोलिस को 1-0 से हराया। बार्सिलोना और एसी मिलान के पूर्व मिडफील्डर फ्रेंक केसी ने पहले मिनट में ही गोल कर दिया था जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।
एपी पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में…
12 hours agoहाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
13 hours agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
13 hours ago