नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त होने वाले चयनकर्ताओं में चेतन शर्मा (उत्तर क्षेत्र) के अलावा हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) का भी नाम शामिल है। बीसीसीआई ने कहा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष टीम) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करती है।इस कार्रवाई के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सिलेक्टर्स की खोज तेजी से शुरु हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछली बार चीफ सेलेक्टर बनने से पीछे रह गए पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर BCCI की पहली पसंद हैं। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
मुंबई के क्रिकेटर रहे अजीत अगरकर के करियर पर झलक तो वह वनडे के हीरो रहे जहां उन्होंने लिस्ट ए मैचों में भी 400 से ऊपर विकेट लिए। हालांकि टेस्ट सफलता उनको ज्यादा नहीं मिली और वे फर्स्ट क्लास लेवल पर भी 300 विकेट पूरे नहीं कर पाए।अगरकर भारत के शानदार तेज गेंदबाज रहे हैं और एक समय उनको बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर भी देखा जाता था लेकिन टीम मैनेजमेंट कहीं ना कहीं उनकी इस क्षमता को अनदेखी कर गया और वे वनडे सेटअप में बड़ा रोल निभाने से चूक गए। इसके बावजूद अगरकर भारत के बेहतरीन वनडे गेंदबाजों में एक रहे हैं और अब सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन के पद के लिए वे फेवरेट हैं। फिलहाल वे दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच हैं।