मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष विजय पाटिल ने एमसीए संग्रहालय के लिये ‘10 विकेट’ लेने वाली गेंद’ दान करने पर न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल की सराहना करते हुए कहा कि यह गेंद ‘प्राइड ऑफ पैलेस (संग्रहालय का गौरव) ’ होगी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
पाटिल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उन्होंने (ऐजाज पटेल) वानखेड़े स्टेडियम में जो हासिल किया वह पूरी तरह से अभूतपूर्व था। यह तथ्य कि उन्होंने इस कारनामे को हमारे प्रतिष्ठित (वानखेड़े) स्टेडियम में किया था। इससे इस ऐतिहासिक मैदान की स्मृतियों में इजाफा हुआ।’’
पढें- Police Recruitment 2021: SI और आरक्षकों की बंपर भर्ती, जल्द करें शुरू हो चुके हैं आवेदन
मुंबई में जन्में 34 साल के बायें हाथ के इस स्पिनर ने इस महीने की शुरुआत में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट चटकाये थे। वह जिम लेकर (1956) और अनिल कुंबले (1999) के बाद ऐसे करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने।
पाटिल ने कहा, ‘‘ उनकी जड़ें मुंबई से ही है तो ऐसे में यह उपलब्धि और विशेष हो जाती है।’’
पाटिल ने कहा, ‘‘ उसने (ऐजाज) यह साबित किया कि वह बड़े दिल वाला है। उसने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद उदारता दिखाते हुए 10 विकेट लेने वाली यादगार गेंद हमें दे दी। यह कुछ ऐसा है जिसे हम बहुत महत्व देते हैं और यह हमारे एमसीए संग्रहालय का गौरव होगा।’’