नई दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के कार्यवाहक महासचिव एम सत्यनारायण ने शुक्रवार को कहा कि खेल संस्था ने भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच पद के लिए 20 ‘सक्षम’ उम्मीदवारों की सूची बनाई है।
भारतीय टीम के कतर और अफगानिस्तान से हारने के बाद फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने में विफल होने के बाद पिछले महीने इगोर स्टमक को बर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद से यह पद खाली पड़ा है।
सत्यनारायण ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘हमने कुछ कोचों को चुना है, इनकी संख्या लगभग 20 है। हमने उनमें से कुछ को लिखा भी है कि क्या जब से उन्होंने आवेदन किया है, तब से अब तक वे अब भी उपलब्ध हैं। क्योंकि बहुत से कोच करार कर रहे हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम कुछ की छंटनी करने के बहुत करीब हैं। फिर इनके नाम कार्यकारी समिति के पास जायेंगे। फिर तकनीकी समिति भी शामिल होगी। इसलिये अगले दो दिन में फैसला होगा। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय पुरुष टीम ने ब्राजील को 64-34 से हराया
12 hours agoपंत ने दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए खुद…
12 hours agoएफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का मैच 1-1 से ड्रॉ…
12 hours ago