एआईएफएफ ने नेरोका और टीआरएयू के आईलीग से रेलीगेशन की पुष्टि की |

एआईएफएफ ने नेरोका और टीआरएयू के आईलीग से रेलीगेशन की पुष्टि की

एआईएफएफ ने नेरोका और टीआरएयू के आईलीग से रेलीगेशन की पुष्टि की

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 06:48 PM IST, Published Date : July 2, 2024/6:48 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को नेरोका एफसी और टीआरएयू एफसी के आईलीग से रेलीगेशन (निचली लीग में खिसकना) की पुष्टि की।

मणिपुर के ये दोनों क्लब 2023-24 सत्र में अंतिम दो स्थान पर रहे।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने आग्रह किया था कि तीन मई 2023 को राज्य में शुरू हुए जातीय संघर्ष को देखते हुए इम्फाल के इन दोनों क्लबों को रेलीगेशन से छूट दी जाए लेकिन इसके बावजूद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने यह फैसला किया।

एआईएफएफ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने आईलीग 2023-24 में नियमों के अनुसार रेलीगेशन लागू करने का फैसला किया है।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘13 टीम की प्रतियोगिता में नेरोका एफसी 14 अंक और टीआरएयू एफसी 13 अंक के साथ अंतिम दो स्थान पर रहे और रेलीगेट हो गए। मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम 52 अंक के साथ चैंपियन बनी।’’

मई में आईलीग समिति ने नेरोका एफसी और टीआरएयू एफसी को उनके नतीजों के अनुसार आईलीग से रेलीगेट करने की सिफारिश की थी।

इन दोनों क्लब ने आइजॉल एफसी के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाले मैच तटस्थ स्थल पर स्थानांतरित करने का आग्रह किया था। बाद में दोनों क्लब ने अप्रैल में अपने मुकाबले खेलने के लिए आइजॉल जाने से इनकार कर दिया जिसके बाद एआईएफएफ को दोनों मैच रद्द करने पड़े।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)