नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को आई-लीग क्लबों को आगामी सत्र में ‘आठ हाई डेफिनिशन कैमरों’ का उपयोग करके बेहतर गुणवत्ता वाले प्रसारण उत्पादन का आश्वासन दिया, बशर्ते कि प्रतिभागी टीमें न्यूनतम बुनियादी ढांचा की जरूरतों को पूरा करे।
एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे के साथ आई-लीग क्लब के प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया।
इस बैठक में 12 क्लब में आठ के मालिक या सह मलिक ने भाग लिया जबकि चार टीमों के मालिक ऑनलाइन रूप से इसमें शामिल हुए।
आई-लीग का 2024-25 सत्र 19 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।
एआईएफएफ ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ एआईएफएफ क्लबों से मिली प्रतिक्रिया ध्यान में रखते हुए इसके प्रसारण, विपणन और प्रचार के साथ कार्यक्रम और रेफरी के मुद्दे पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करेगा।’’
एआईएफएफ ने इस लीग के स्तर को बढ़ाने के लिए सभी हितधारकों के साथ काम करने का आश्वासन दिया है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ जो टीमें हाई डेफिनिशन कमरों की न्यूनतम जरूरत के मुताबिक आधारभूत संरचना ( ऐसे कैमरों के लिए जरूरी दुधिया रोशनी) को पूरा करेगी उसके मैचों को ‘प्राइम टाइम’ में आयोजित किया जायेगा। ऐसे मैचों को विपणन उद्देश्यों के लिए प्रमुख मैचों रूप में भी चिह्नित किया जाएगा।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय पुरुष टीम ने ब्राजील को 64-34 से हराया
12 hours agoपंत ने दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए खुद…
12 hours agoएफसी गोवा और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का मैच 1-1 से ड्रॉ…
13 hours ago