रास अल खेमाह, (यूएई) 26 जनवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत डीपी वर्ल्ड टूर गोल्फ के रास अल खेमाह चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेलने के बाद में संयुक्त रूप से 36वें स्थान पर खिसक गये है।
शुरुआती दो दौर में 70 और 69 का कार्ड खेलने के बाद वह संयुक्त 15वें स्थान पर थे। तीसरे दौर में पांच बर्डी के मुकाबले चार बोगी और एक डबल बोगी करने के कारण उनका कुल स्कोर पांच ओवर का हो गया है।
इस प्रतियोगिता में भारत के एक अन्य खिलाड़ी शुभंकर शर्मा कट में प्रवेश करने से चूक गये थे।
पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में शीर्ष स्थान पर रह कर डीपीडब्ल्यूटी में खेलने का अधिकार हासिल करने वाले अहलावत इससे पहले सत्र के शुरुआती टूर्नामेंट दुबई डेजर्ट क्लासिक में कट से चूक गये थे।
भाषा आनन्द पंत
पंत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)