नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा की अहान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में लड़कियों के अंडर-16 और अंडर-14 वर्ग में एकल खिताब जीते, जबकि गुजरात के समर्थ साहिता ने लड़कों के अंडर-16 वर्ग में एकल खिताब अपने नाम किया।
अहान ने अंडर-16 वर्ग में तीन घंटे से अधिक समय तक चले कड़े मुकाबले में महाराष्ट्र की ऐश्वर्या जाधव को 7-5, 2-6, 6-1 से हराया।
इसके बाद उन्होंने अंडर-14 वर्ग में महाराष्ट्र की पार्थसारथी मुंधे को 6-4, 6-3 से हराकर दोहरा खिताब जीता।
दूसरी तरफ समर्थ ने लड़कों के अंडर-16 फाइनल में केरल के करण थापा को 6-3, 6-4 से पराजित किया।
भाषा
पंत मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)