चीबा (जापान), चार अगस्त (भाषा) भारतीय पहलवान रवि दाहिया ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए बुधवार को यहां कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने कोलंबिया के ऑस्कर टाइग्रेरोस को हराकर पुरुष फ्रीस्टाइल(57 किग्रा) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। #TokyoOlympics
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2021
#TokyoOlympics: Indian wrestler Deepak Punia (in file photo) defeats Ekerekeme Agiomor of Nigeria in men's freestyle (86kg) to move into quarters pic.twitter.com/CR1TradszD
— ANI (@ANI) August 4, 2021
वहीं भारतीय पहलवान दीपक पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल(86 किग्रा) में नाइजीरिया के पहलवान को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
चौथे वरीय भारतीय पहलवान रवि ने लगातार विरोधी खिलाड़ी के दायें पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में ‘टेक-डाउन’ से अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा।
पढ़ें- मेट्रो में निकली कई भर्तियां.. 1.60 लाख तक मिलेगी सैलरी.. जल्द करें आवेदन.. कहीं मौका छूट न जाए
गत एशियाई चैंपियन दाहिया ने उस समय 13-2 से जीत दर्ज की जबकि मुकाबले में एक मिनट और 10 सेकेंड का समय और बचा था।
पढ़ें- महिला ने विवाहित महिला से बनाया संबंध, अब पीड़ित पति को देने होंगे 1.10 लाख येन.. कोर्ट का फैसला
भारतीय पहलवान ने दूसरे पीरियड में पांच टेक-डाउन से अंक जुटाते हुए अपनी तकनीकी मजबूती दिखाई। दाहिया क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव से भिड़ेंगे जिन्होंने पहले दौर में अल्जीरिया के अब्देलहक खेरबाचे को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राहुल के आउट होने पर स्टार्क ने कहा, मुझे लगा…
8 hours ago