गेंदबाजों के दबदबे के बाद उत्तराखंड ने आंध्र को 321 रन का लक्ष्य दिया |

गेंदबाजों के दबदबे के बाद उत्तराखंड ने आंध्र को 321 रन का लक्ष्य दिया

गेंदबाजों के दबदबे के बाद उत्तराखंड ने आंध्र को 321 रन का लक्ष्य दिया

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 07:33 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 7:33 pm IST

विजयनगर, आठ नवंबर (भाषा) उत्तराखंड और आंध्र दोनों के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में तीसरे दिन 16 विकेट झटके जिससे मेहमान टीम ने प्रतिद्वंद्वी को जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य दिया।

उत्तराखंड ने नौ विकेट पर 129 रन पर दूसरी पारी घोषित की जिससे 321 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप तक आंध्र ने एक विकेट गंवाकर आठ रन बना लिये जिससे उसे जीत के लिए 313 रन के असंभव स्कोर का पीछा करना होगा।

आंध्र की टीम सुबह चार विकेट पर 92 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए पहली पारी में 146 रन पर सिमट गई जबकि उत्तराखंड ने पहली पारी में 338 रन बनाये थे जिससे मेहमान टीम को 210 रन की बढ़त मिली।

आल राउंडर हनुमा विहारी 43 रन (91 गेंद, छह चौके) बनाकर आंध्र के शीर्ष स्कोरर रहे।

सलामी बल्लेबाज अभिषेक रेड्डी ने 64 गेंद में 35 रन बनाये।

उत्तराखंड के लिए बायें हाथ के स्पिनर मयंक मिश्रा (12 रन देकर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। दीपक धोलापोला, अभय नेगी और स्वप्निल सिंह ने दो दो विकेट हासिल किये।

उत्तराखंड की दूसरी पारी की शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही और उसने महज 39 रन पर आधी टीम गंवा दी थी। टीम ने 61 रन पर सात विकेट खो दिये जिससे उस पर 100 रन के अंदर आउट होने का खतरा मंडरा था। पर स्वप्निल सिंह ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंद में 39 रन बनाये और दीपक धोलापाला के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इसके बाद उत्तराखंड ने दूसरी पारी घोषित कर दी।

आंध्र ने स्टंप तक अभिषेक रेड्डी (06) का विकेट गंवाकर आठ रन बना लिये थे।

नागपुर में हिमाचल प्रदेश के 307 रन के जवाब में विदर्भ की पहली पारी 575 रन पर सिमट गई जिसमें उसके लिए ध्रुव शोरे (125 रन) और यश राठौड़ (128 रन) ने शतक जड़े जबकि करूण नायर (85 रन), अक्षय वाडकर (67 रन) और दानिश मालेवार (59 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

स्टंप तक हिमाचल ने 15 ओवर में दो विकेट गंवाकर 51 रन बना लिये थे।

अहमदाबाद में पुडुचेरी की 361 रन की पहली पारी के जवाब में गुजरात ने आर्या देसाई (200 रन) के दोहरे शतक की बदौलत स्टंप तक नौ विकेट गंवाकर 359 रन बना लिये।

जयपुर में राजस्थान ने महिपाल लोमरोर (111 रन) और जी शुभम (108 रन) के शतकों से 425 रन बनाकर हैदराबाद पर पहली पारी के आधार पर 15 रन की अहम बढ़त हासिल की। हैदराबाद ने पहली पारी में 410 रन बनाये थे और स्टंप तक दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाये 36 रन बना चुकी है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)