पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान के बाद लगा जैसे मैंने किसी करीबी को खो दिया: बबूता |

पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान के बाद लगा जैसे मैंने किसी करीबी को खो दिया: बबूता

पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान के बाद लगा जैसे मैंने किसी करीबी को खो दिया: बबूता

:   Modified Date:  October 5, 2024 / 07:21 PM IST, Published Date : October 5, 2024/7:21 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) कुछ दशमलव अंक से ओलंपिक पदक गंवा देना जिंदगी के सबसे दुखद अनुभव में से एक हो सकता है और पेरिस खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में कांस्य पदक से चूकने वाले अर्जुन बबूता ने शनिवार को कहा कि उन्हें यह पल ऐसा लगा जैसे उन्होंने किसी करीबी को खो दिया हो।

चंडीगढ़ के बबूता ओलंपिक में चौथे स्थान पर पहुंचने वाले कुछ भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए। उन्हों ने कहा कि इस भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

इस 25 वर्षीय राइफल निशानेबाज ने शनिवार को ‘पीटीआई’ से बातचीत में कहा, ‘‘मैंने प्रयास किया था और जैसे ही मैंने स्क्रीन पर देखा तो मैं स्तब्ध रह गया जिसमें दिख रहा था कि मैं चौथे स्थान पर हूं। ऐसा लगा जैसे मैंने अपनी जिंदगी में किसी बहुत करीबी को खो दिया है। ’’

विश्व कप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले और एशियाई चैंपियनशिप में शीर्ष पोडियम स्थान हासिल करने वाले भारतीय राइफल निशानेबाज ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं। मैं तुरंत रोने लगा। मैं तुरंत हंसने लगा। मैं बात करते हुए फिर से रोने लगा। इसलिए मुझे सही में नहीं पता था कि क्या करूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा अहसास नहीं था। मैं पदक का हकदार था, मैं यही कहूंगा। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)