बीसीसीआई के खिलाड़ियों के लिये नये दिशा निर्देश के बाद हीली ने कहा , सतर्क रहें |

बीसीसीआई के खिलाड़ियों के लिये नये दिशा निर्देश के बाद हीली ने कहा , सतर्क रहें

बीसीसीआई के खिलाड़ियों के लिये नये दिशा निर्देश के बाद हीली ने कहा , सतर्क रहें

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 12:43 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 12:43 pm IST

मेलबर्न, 21 जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान हीली ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों के लिये जारी किये गए दस बिंदुओं के दिशा निर्देश भारतीय टीम में अनुशासन की कमी को दर्शाते हैं और उन्होंने बाकी क्रिकेट टीमों से इस तरह की स्थिति से बचने के लिये सतर्क रहने का आग्रह किया ।

आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1 . 3 से हार के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को अभ्यास सत्रों के दौरान पूरे समय मौजूद रहने और टीम के साथ ही स्टेडियम जाने और आने के निर्देश दिये ।

इसके साथ ही दौरे पर परिवार के साथ समय को लेकर भी पाबंदियां लगाई गई है ।

हीली ने सेन रेडियो से कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट नये सांचे में ढल रहा है । क्रिकेट अधिकारियों के सख्त और मजबूत रूख से पता चलता है कि टीम में कहीं न कहीं अनुशासन की कमी दिख रही थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ शायद प्रशासकों और खिलाड़ियों ने खेल की महाशक्ति की नुमाइंदगी के सपने का उचित सम्मान नहीं किया । दूसरे देशों को भी सतर्क रहना होगा कि चीजें इस तरह ढर्रे से उतर नहीं जायें ।’’

आस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खिलाड़ियों के अपने परिवारों के साथ अलग यात्रा करने के बाद ये पाबंदियां लगाई गई ।

भाषा मोना

मोना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers