T20 WC: अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर किया बल्लेबाजी का फैसला, ​इसी मैच पर टिकी हैं भारत की उम्मीदें | Afghanistan won the toss and elected to bat

T20 WC: अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर किया बल्लेबाजी का फैसला, ​इसी मैच पर टिकी हैं भारत की उम्मीदें

अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : November 7, 2021/3:11 pm IST

अबुधाबी, सात नवंबर । अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में ग्रुप दो के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

read more: बार बालाओं ने पूरी नहीं की ये फरमाइश तो दरोगा ने की पिटाई, दीपावली की रात आयोजित थी बीयर पार्टी

इस मैच से ग्रुप से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा, जिसकी दौड़ में इन दोनों टीमों के अलावा भारत भी शामिल है। अफगानिस्तान की टीम में चोट से उबरने के बाद स्पिनर मुजीब उर रहमान की वापसी हुई है, जबकि न्यूजीलैंड ने अंतिम एकादश कोई बदलाव नहीं किया है।

read more: पाकिस्तान हिंदू परिषद उस मंदिर में दिवाली मनाएगी जहां पिछले साल हमला हुआ था

अबु धाबी में होने वाले इस मैच पर करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें टिकी हुई हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, अब क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान ग्रुप-2 की ओर जाता है, जहां पाकिस्तान की टीम लगातार चार मैचों में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, ऐसे में दूसरे ग्रुप से दूसरे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला होना बाकी है। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में इन दोनों टीमों के अलावा भारतीय टीम का भी भविष्य टिका हुआ है।