अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 115 रन बनाये |

अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 115 रन बनाये

अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 115 रन बनाये

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 08:20 AM IST, Published Date : June 25, 2024/8:20 am IST

किंग्सटाउन, 25 जून ( भाषा ) अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के बेहद महत्वपूर्ण आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया ।

सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये अफगानिस्तान को यह मुकाबला हर हालत में जीतना है ।

उसके बल्लेबाजों खासकर फॉर्म में चल रही सलामी जोड़ी ने हालांकि निराश किया । रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंद में 43 रन बनाये जबकि इब्राहिम जदरान ने 18 रन बनाने के लिये 29 गेंद खेलीं ।

बांग्लादेश के लिये रिशाद हुसैन ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट चटकाया ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)