अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया |

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2024 / 07:28 PM IST
,
Published Date: September 6, 2024 7:28 pm IST

काबुल, छह सितंबर (भाषा) अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में नौ सितंबर से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए अंतिम 16 सदस्यीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों सलामी बल्लेबाज रियाज हसन, ऑलराउंडर शम्सुर्रहमान और तेज गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया।

स्टार ऑलराउंडर राशिद खान चोट से उबरने के कारण टीम में नहीं हैं। राशिद की अनुपस्थिति में जहीर खान और जिया उर रहमान अफगानिस्तान के स्पिन आक्रमण की अगुआई करेंगे।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘‘तैयारी शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। ग्रेटर नोएडा में करीब 10 दिन तक चले तैयारी शिविर में 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कप्तान और कोचिंग स्टाफ की सलाह के बाद 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। ’’

टीम इस प्रकार है:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बाहिर शाह, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान, जहीर खान, कैस अहमद, खलील अहमद और निजात मसूद।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers