पेरिस, 10 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान के रहने वाली और ओलंपिक में शरणार्थी टीम की तरफ से भाग ले रही ब्रेक डांसर मनिझा तलाश को शुक्रवार को अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने प्री क्वालीफायर के दौरान ‘फ्री अफगान वूमेन’ (अफगानिस्तान की महिलाओं को आजादी दो) के नारे वाली पोशाक पहन रखी थी।
यह 21 वर्षीय ब्रेक डांसर अगर अयोग्य घोषित नहीं भी की जाती तब भी आगे नहीं बढ़ पाती क्योंकि वह भारत की ब्रेक डांसर सार्डजो से हार गई थी। सार्डजो को ‘बी-गर्ल इंडिया’ के नाम से जाना जाता है।
ओलंपिक में खेल के मैदान और पोडियम पर राजनीतिक बयानों और नारों पर प्रतिबंध है।
वर्ल्ड डांसस्पोर्ट फेडरेशन ने बाद में एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि प्री-क्वालीफायर मुकाबले के दौरान अपनी पोशाक पर राजनीतिक नारा प्रदर्शित करने के लिए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।
तलाश ने 2021 में अफगानिस्तान को छोड़कर स्पेन में शरण ली थी।
एपी
पंत मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत की तरफ से महिला वनडे में सबसे तेज शतक…
2 hours ago