नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अगले साल होने वाले महिला एशियाई कप के मैचों की मेजबानी करने वाले तीन स्टेडियमों और अभ्यास स्थलों का 16 से 21 सितंबर तक मुआयना किया।
एशिया में फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था के दल ने मुआयना करने के बाद सभी सुविधाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
एएफसी दल ने 2022 चरण के टूर्नामेंट के लिये जिन तीन स्टेडियम और उनसे जुड़ी सुविधाओं का दौरा किया, उनमें नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में मुंबई फुटबॉल एरीना – अंधेरी खेल परिसर और पुणे के बालेवाड़ी में शिवर छत्रपति खेल परिसर शामिल हैं।
दल ने टूर्नामेंट के लिये खारघर और पुणे में नयी ट्रेनिंग सुविधाओं की प्रगति भी देखी और संबंधित अधिकारियों ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इनका काम पूरा होने का आश्वासन भी दिया।
एएफसी दल के साथ भारत 2022 स्थानीय आयोजन समिति के सदस्य भी थे।
टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी। पहली बार इस प्रतियोगिता में इतनी टीमें शिरकत करेंगी जो 2023 फीफा महिला विश्व कप के लिये एशियाई क्वालीफिकेशन के अंतिम चरण का काम भी करेगा।
एशियाई कप के क्वालीफायर चल रहे हैं और टूर्नामेंट 20 जनवरी से छह फरवरी तक आयोजित किया जायेगा।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)