एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में आडवाणी की नजरें खिताबी हैट्रिक पर |

एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में आडवाणी की नजरें खिताबी हैट्रिक पर

एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में आडवाणी की नजरें खिताबी हैट्रिक पर

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 05:12 PM IST, Published Date : July 1, 2024/5:12 pm IST

रियाद, एक जुलाई (भाषा) भारत के शीर्ष क्यू (स्नूकर एवं बिलियर्ड्स) खिलाड़ी पंकज आडवाणी मंगलवार से यहां शुरू होने वाली एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में खिताब की हैट्रिक पूरा करने के लक्ष्य के साथ भाग लेंगे।

इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में  एशिया से शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें आडवाणी के अलावा सौरव कोठारी और ध्रुव सितवाला भी भारतीय चुनौती को पेश करेंगे।

आडवाणी ने 2005 के बाद से नौ एशियाई बिलियर्ड्स खिताब जीते हैं। वह इसके पिछले दो आयोजनों के चैम्पियन है।

उन्होंने स्नूकर में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2016, 2019 और 2021 में एशियाई खिताब जीतने के साथ-साथ 2017 में टीम खिताब जीतने का स्वाद चखा है।

आडवाणी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मैंने पिछले कई वर्षों से सफलता का स्वाद चखा है लेकिन मैं आत्ममुग्धता से बचते हुए खेल पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं। इस आयोजन में भारत, थाईलैंड, म्यांमार और सिंगापुर के दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिससे मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होगा।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers