एवियन ले बेंस (फ्रांस), 15 जुलाई ( भाषा ) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने किसी मेजर टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आखिरी चार होल में तीन बर्डी लगाकर अमुंडी एवियन चैम्पियनशिप में संयुक्त 17वां स्थान हासिल किया ।
अदिति ने दो अंडर 69 और कुल सात अंडर स्कोर किया । वह पहली बार किसी मेजर टूर्नामेंट में शीर्ष 20 में रही हैं । इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 वुमैंस ओपन में था जब वह संयुक्त 22वें स्थान पर रही थी ।
अब तक 30 से अधिक मेजर टूर्नामेंट खेल चुकी अदिति ने 71, 70, 67, 69 स्कोर किया ।
जापान की अयाका फुरूइ ने खिताब जीता । भारत की दीक्षा डागर ने पहले दौर के बाद नाम वापिस ले लिया था । दीक्षा और अदिति पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आईएमएल स्थगित, अगले साल की पहली तिमाही में होगा
2 hours agoटर्निंग विकेटों पर भारत का पलड़ा अब भी भारी है:…
3 hours ago