अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा |

अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 06:40 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 6:40 pm IST

लाहौर, तीन अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर और पूर्व महान खिलाड़ी अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

पाकिस्तान के लिए 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय और एक वनडे में 32 विकेट लेने वाले उस्मान का गेंदबाजी करने का तरीका उनके पिता से मिलता जुलता है। अब वह विदेशी लीगों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

उस्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, ‘‘आज मैं पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। अपनी इस अविश्वसनीय यात्रा यात्रा के लिए दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश का प्रतिनिधित्व करना काफी गर्व की बात है। मैं अपने कोच और टीम के साथी खिलाड़ियों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया है।’’

उस्मान ने 2020 में पाकिस्तान के लिए पदार्पण किया था। इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गये विश्व कप टीम से उन्हें नजरअंदाज किया गया था।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)