बेंगलुरू, तीन अप्रैल ( भाषा ) 96 वर्ष के एन एस दत्तात्रेय 28 अप्रैल को यहां होने वाली टीसीएस विश्व 10के बेंगलुरू 2024 मैराथन में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज धावक होंगे ।
वह पहले भी इस रेस में हिस्सा ले चुके हैं । पांच साल पहले लंबी दौड़ में पदार्पण करने वाले दत्तात्रेय कई मैराथन और वॉकाथन में प्रतिभागी रह चुके हैं ।
उन्होंने कहा ,‘‘ पहली मैराथन के बाद ही मुझे लगा कि मैं इसमें जारी रख सकता हूं । मैने फिट रहने के लिये शुरूआत की थी और जल्दी ही यह मेरे जीवन का हिस्सा बन गया । अगर आपके पास अपार दौलत है लेकिन आप उसे भोग नहीं सकते तो क्या फायदा । स्वास्थ्य बहुत जरूरी है, पैसा नहीं ।’’
वह सुबह 5 . 30 पर उठकर वर्जिश करते हैं और आधा घंटा साइकिल चलाते हैं । शाम को वह ट्रेडमिल पर व्यायाम करते हैं ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)