दूसरा युवा टेस्ट : पंगालिया के शतक से भारत के 492 रन |

दूसरा युवा टेस्ट : पंगालिया के शतक से भारत के 492 रन

दूसरा युवा टेस्ट : पंगालिया के शतक से भारत के 492 रन

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 06:48 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 6:48 pm IST

चेन्नई, आठ अक्टूबर (भाषा) सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज हरवंश सिंह पंगालिया ने 11वें नंबर के बल्लेबाज के साथ खेलते हुए शानदार शतक लगाकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे युवा टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को भारत को 492 रन तक पहुंचाया ।

पंगालिया ने 143 गेंद में छह छक्कों और सात चौकों की मदद से 117 रन बनाये । वह एक समय पर 45 रन पर थे जब भारत ने दो विकेट जल्दी गंवा दिये और स्कोर नौ विकेट पर 402 रन हो गया ।

इसके बाद 17 वर्ष के इस बल्लेबाज ने जबर्दस्त संयम का परिचय देते हुए अनमोलजीत सिंह (11) के साथ आखिरी विकेट के लिये 107 गेंद में 90 रन जोड़े ।

जवाब में आस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में तीन विकेट 142 रन पर गंवा दिये । वह अभी भी भारत से 350 रन पीछे है ।

कप्तान ओलिवर पीके 113 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के के साथ 62 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि एलेक्स ली यंग ने 45 रन बना लिये हैं ।

भारत ने पांच विकेट पर 316 रन से आगे खेलना शुरू किया था । कप्तान सोहम पटवर्धन तीसरे ही ओवर में ओली पैटरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए । पंगालिया ने दूसरे दिन सात रन पर खेलना शुरू किया था और मोहम्मद इनान (26) तथा समर्थ नगराज (20) के साथ उपयोगी साझेदारियां की ।

आस्ट्रेलिया का कोई गेंदबाज उन्हें विचलित नहीं कर सका और उन्होंने धीरे धीरे हाथ खोलने शुरू किये ।

आस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज दस ओवर के भीतर पवेलियन लौट गए जब 22 रन ही बने थे । पीके और यंग ने 170 गेंद में 100 रन की अटूट साझेदारी करके पारी को संभाला ।

भारत श्रृंखला में 1 . 0 से आगे है ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)