21 September Bangladesh and New Zealand ODI series : ढाका। न्यूजीलैंड टीम दस साल में पहली बार बांग्लादेश का दौरा करके सितंबर और नवंबर में वनडे और टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिये अहम होगी। विश्व कप की शुरूआत पिछली उपविजेता न्यूजीलैंड और चैम्पियन इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच के जरिये होगी।
read more : शुक्र उदय से होगा इन तीन राशि वालों का भाग्योदय, धन–समृद्धि की होगी प्राप्ति
21 September Bangladesh and New Zealand ODI series : बांग्लादेश को विश्व कप के अपने पहले मैच में सात अक्टूबर को धर्मशाला में अफगानिस्तान से खेलना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दौरे का आगाज 21 सितंबर को होगा। तीनों मैच 21, 23 और 26 सितंबर को मीरपुर के शेर ए बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे।
टेस्ट श्रृंखला नवंबर के आखिर में विश्व कप के बाद शुरू होगी। पहला मैच 28 नवंबर से दो दिसंबर तक और दूसरा छह से 10 दिसंबर तक खेला जायेगा जिनके मेजबान शहर का ऐलान बाद में किया जायेगा।न्यूजीलैंड ने पिछली बार पूर्ण श्रृंखला के लिये 2013 में बांग्लादेश का दौरा किया था। दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ रही थी जबकि तीन मैचों की वनडे श्रृंखला बांग्लादेश ने 3.0 से जीती थी। न्यूजीलैंड टीम ने एक टी20 मैच जीता था।
दहिया के 20 अंक के बावजूद दबंग दिल्ली ने गुजरात…
11 hours agoनडाल के संन्यास पर जोकोविच से लेकर स्वियातेक ने दी…
11 hours agoनीतीश ने भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रत्येक सदस्य को…
11 hours agoएरिगेसी की गुकेश को सलाह, स्वयं को प्रबल दावेदार मत…
13 hours ago